डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
दिल्ली, 14 अप्रैल 2025 , डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में हीरा देवी धर्मशाला, डिप्टी गंज, सदर बाजार, दिल्ली-6 में सोमवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।

इस आयोजन की पहल सुमेश लिलोठिया, अध्यक्ष -RWA ( डिप्टी गंज पहाड़ी धीरज बहादुरगढ़ रोड, ) एवं उनके सहयोगियों द्वारा की गई। कार्यक्रम में श्री जयप्रकाश जी (पूर्व महापौर ) ने विशेष रूप से उपस्थित होकर चश्मा वितरण किया।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और उन्होंने नेत्र जांच, शुगर, बीपी, जनरल हेल्थ चेकअप तथा सीपीआर ( C.P.R. ) प्रशिक्षण जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मों का भी वितरण किया गया।



इस अवसर पर भाजपा नेता श्री प्रवीण जैन (पूर्व निगम पार्षद) समेत अनुसूचित जाति मोर्चा दिल्ली प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष -श्री मोहन लाल गिहारा, महामंत्री -एडवोकेट लाजपत राय जी, ने भी भाग लिया अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस सेवा कार्य की सराहना की।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/