RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 1:56 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » इनको मुझसे बहुत प्यार है, बुलाते रहेंगे… ED पर वाड्रा का तंज, कल फिर होगी पूछताछ

इनको मुझसे बहुत प्यार है, बुलाते रहेंगे… ED पर वाड्रा का तंज, कल फिर होगी पूछताछ

इनको मुझसे बहुत प्यार है, बुलाते रहेंगे… ED पर वाड्रा का तंज, कल फिर होगी पूछताछ

इनको मुझसे बहुत प्यार है, बुलाते रहेंगे… ED पर वाड्रा का तंज, कल फिर होगी पूछताछ
.
कांग्रेस संसद प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की. उनसे ये पूछताछ 2008 के हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में की गई. वहीं वाड्रा को कल यानी गुरुवार को भी पेश होने का आदेश दिया गया है. इस दौरान वाड्रा ने जांच एजेंसी पर तंज करते हुए कहा ‘बहुत प्यार है इन लोगों (ED) को मेरे से, मेरे को बुलाते रहेंगे.

कांग्रेस संसद प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की. उनसे ये पूछताछ 2008 के हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में की गई. वहीं वाड्रा को कल यानी गुरुवार को भी पेश होने का आदेश दिया गया है. इस दौरान वाड्रा ने जांच एजेंसी पर तंज करते हुए कहा ‘बहुत प्यार है इन लोगों (ED) को मेरे से, मेरे को बुलाते रहेंगे- जय हिन्द’. वाड्रा से आज भी करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई. वाड्रा ने कहा कि उनसे वही पुराने सवाल पूछे जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें मामले में क्लीन चिट दिए जाने के बाद भी यह सब किया जा रहा है. वाड्रा का कहना है कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्यों कि वो गांधी परिवार का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का हिस्सा होने की वजह से उन्हें जांच एजेंसियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है और अगर वह बीजेपी में रहते तो मापदंड अलग होता

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji