PSL 2025 में मिलता है IPL से ज्यादा पैसा, दुनिया की सबसे बड़ी लीग का पाकिस्तान ने उड़ाया मजाक
पाकिस्तान सुपर लीग और आईपीएल के बीच कोई तुलना ही नहीं है लेकिन एक मामले में पाकिस्तान की ये टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग से आगे है. पाकिस्तान के फैंस आईपीएल को एक्स पर ट्रोल भी कर रहे हैं, जानिए क्या है मामला? एक ओर इंडिया में जहां इंडियन प्रीमियर लीग चल रही है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में PSL 2025 का आयोजन चल रहा है.
आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, जहां खिलाड़ियों पर छप्परफाड़ पैसा बरसता है दूसरी ओर पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियों को आईपीएल से काफी कम रकम मिलती है. लेकिन एक मामले में पाकिस्तान की इस लीग में खिलाड़ियों को आईपीएल से ज्यादा पैसा मिल रहा है और पाकिस्तान के फैंस इसी पर भारतीय क्रिकेट को चिढ़ा रहे हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान सुपर लीग में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड की रकम आईपीएल से ज्यादा है.
आईपीएल में जहां प्लेयर ऑफ द मैच को एक लाख रुपये का अवॉर्ड मिलता है वहीं पाकिस्तान में ये रकम डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा है. यही वजह है कि पाकिस्तान के फैंस लगातार ट्वीट कर आईपीएल को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तानी फैंस पीएसएल को दुनिया की बेस्ट लीग बता रहे हैं.
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/