RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 5:04 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » यूपी-बिहार ही नहीं, इन राज्यों के छात्र भी नहीं कर पाएंगे ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई, लगा बैन

यूपी-बिहार ही नहीं, इन राज्यों के छात्र भी नहीं कर पाएंगे ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई, लगा बैन

ऑस्ट्रेलिया में जाकर पढ़ाई का सपना देख रहे भारतीय छात्रों के लिए एक बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया कुछ राज्यों के छात्रों के एडमिशन लेने पर बैन लगा रही है.

यूपी-बिहार ही नहीं, इन राज्यों के छात्र भी नहीं कर पाएंगे ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई, लगा बैन

ऑस्ट्रेलिया में जाकर पढ़ाई का सपना देख रहे भारतीय छात्रों के लिए एक बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया कुछ राज्यों के छात्रों के एडमिशन लेने पर बैन लगा रही है.

ऑस्ट्रेलिया, जो भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के बाद एक पसंदीदा देश है, ने अब भारत के पांच राज्यों के छात्रों पर रोक लगा दी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कई ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटियों ने गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के छात्रों को एडमिशन देने से मना कर दिया है.

इसका कारण बताया गया है कि कुछ लोग नकली दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर रहे थे और पढ़ाई के नाम पर वहां जाकर नौकरी करने की कोशिश कर रहे थे. इसी वजह से ये प्रतिबंध लगाए गए हैं. 2023 में भी ऐसी खबरें आई थीं कि ऑस्ट्रेलिया की कुछ यूनिवर्सिटियों ने भारत के कुछ राज्यों के छात्रों को वीजा देने से मना कर दिया था.

इसकी वजह यह थी कि कई छात्र पढ़ाई बीच में छोड़ देते थे और कुछ मामलों में गलत तरीके से वीजा लिया जा रहा था.

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji