RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 3:22 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिव्यांगजन सुगम्य पुस्तकालय’ पहल को नवाचार श्रेणी में सम्मान, सिविल सेवा दिवस पर मुरादाबाद को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार,

दिव्यांगजन सुगम्य पुस्तकालय’ पहल को नवाचार श्रेणी में सम्मान, सिविल सेवा दिवस पर मुरादाबाद को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार,

दिव्यांगजन सुगम्य पुस्तकालय' पहल को नवाचार श्रेणी में सम्मान, सिविल सेवा दिवस पर मुरादाबाद को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार,

सिविल सेवा दिवस पर मुरादाबाद को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार, ‘दिव्यांगजन सुगम्य पुस्तकालय’ पहल को नवाचार श्रेणी में सम्मान

नई दिल्ली/मुरादाबाद, 21 अप्रैल:
सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद को ‘दिव्यांगजन सुगम्य पुस्तकालय’ पहल के लिए नवाचार श्रेणी में प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रदान किया गया।

यह गौरवपूर्ण उपलब्धि उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के लिए गर्व का विषय है और यह दर्शाता है कि प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग तक ज्ञान और शिक्षा की समावेशी पहुँच सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है।

मुरादाबाद प्रशासन द्वारा संचालित यह पहल विशेष रूप से दिव्यांगजनों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिससे वे बिना किसी बाधा के पुस्तकालय की सुविधाओं का लाभ उठा सकें। यह नवाचार न केवल उन्हें ज्ञान प्राप्त करने का अवसर देता है, बल्कि उनके आत्मबल और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ाता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर मुरादाबाद प्रशासन, पुस्तकालय की टीम और जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान प्रदेश की समावेशी विकास नीति और सभी वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों का प्रतिफल है।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji