मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुरे फंसे साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, ED ने भेजा नोटिस
रियल एस्टेट फर्मों से जुड़े मामलों में चल रही ईडी की जांच के दौरान साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को नोटिस जारी किया गया है. एक्टर को ईडी ने साईं सूर्या डेवलपर्स और सुराणा प्रोजेक्ट मामलों में 28 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है. महेश बाबू इस मनी लॉन्ड्रिंग के केस से इसलिए जुड़े हुए हैं,
क्योंकि वो दोनों कंपनियों के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम किया है. मामले की जांच में सामने आया है कि ब्रांड एंबेसडर के तौर पर उन्हें 5.9 करोड़ रुपए मिले हैं. सुराणा ग्रुप और साईं सूर्या डेवेलपर्स हैदराबाद की नामी कंपनियां हैं, हाल ही में ईडी ने उनके कई ठिकानों पर छापा मारा है. इस दौरान उन्होंने कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं.
हालांकि, इन दोनों कंपनियों में से साईं सूर्या डेवेलपर्स पहले से ही धोखाधड़ी के मामले में फंसा है. साईं सूर्या डेवलपर्स के मालिक सतीश चंद्र गुप्ता हैदराबाद के जाने-माने रियल एस्टेट बिजनेसमैन हैं. उनके खिलाफ साईं सूर्या कंपनी के ‘ग्रीन मीडोज’ नाम का एक प्रोजेक्ट के इन्वेस्टर को धोखा देने का मामला दर्ज है
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/