RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 3:27 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » प्रवीण खंडेलवाल ने किया I ब्लॉक पार्क का निरीक्षण, मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश

प्रवीण खंडेलवाल ने किया I ब्लॉक पार्क का निरीक्षण, मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश

प्रवीण खंडेलवाल ने किया I ब्लॉक पार्क का निरीक्षण, मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश

दिल्ली: चांदनी चौक से सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल ने आज अशोक विहार फेज़-1 स्थित I ब्लॉक पार्क का दौरा किया। इस दौरान वज़ीरपुर की विधायक श्रीमती पूनम शर्मा, क्षेत्रीय डीसी और संबंधित विभागों के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान सांसद खंडेलवाल ने स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनीं और कई मुद्दों के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश जारी किए। पार्क की सफाई, सौंदर्यीकरण और सुव्यवस्थित विकास को लेकर उन्होंने विशेष रूप से ज़ोर देते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए।

स्थानीय लोगों ने सांसद महोदय की सक्रियता की सराहना की और उम्मीद जताई कि क्षेत्र में विकास कार्यों को अब और गति मिलेगी।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji