पर्यटकों पर आतंकी हमला: संजय सिंह ने बताया खुफिया तंत्र की विफलता, केंद्र सरकार से की कड़ी कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली/जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे “खुफिया तंत्र की विफलता” बताया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में यह शायद पहली बार है जब आतंकियों ने सीधे पर्यटकों को निशाना बनाया है।
संजय सिंह ने कहा, “इस बर्बर हमले से यह साफ़ है कि आतंकवादी देशभर में हिंसा और नफ़रत फैलाना चाहते हैं। ये आतंकवादी इंसानियत और कश्मीरियत दोनों के दुश्मन हैं।”
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि ऐसे हमलों को अंजाम देने वाले आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाए। “सरकार को चाहिए कि वह आतंकियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो,” संजय सिंह ने कहा।
उन्होंने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/