RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:08 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » मैच फिक्सिंग के आरोप पर राजस्थान रॉयल्स का एक्शन, इस बड़े अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

मैच फिक्सिंग के आरोप पर राजस्थान रॉयल्स का एक्शन, इस बड़े अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

मैच फिक्सिंग के आरोप पर राजस्थान रॉयल्स का एक्शन, इस बड़े अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

मैच फिक्सिंग के आरोप पर राजस्थान रॉयल्स का एक्शन, इस बड़े अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

राजस्थान रॉयल्स और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. आरसीए की अस्थायी समिति के कनवेनर जयदीप बिहानी ने आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हार का सामना करना पड़ा था.

इस मैच को लेकर जयदीप बिहानी से मैच फिक्सिंग का संदेह जताया था. इस मामले में राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और खेल सचिव से शिकायत की है और बिहानी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. टीम के एक सीनियर अधिकारी दीप रॉय ने बिहानी के बयानों को झूठा, निराधार और बिना किसी सबूत के बताते हुए उसे खारिज कर दिया.

आरसीए की अस्थायी समिति के कनवेनर जयदीप बिहानी ने एक बयान जारी कर राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन पर संदेह जताया था. साथ ही राजस्थान रॉयल्स, राजस्थान खेल परिषद और बीसीसीआई पर आईपीएल से जुड़ी गतिविधियों से आरसीए की स्थायी समिति को अलग-थलग करने के लिए मिलीभगत का आरोप भी लगाया था. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में मैच फिक्सिंग होने का संदेह भी जताया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि राजस्थान रॉयल्स जानबूझकर अपने मैच हार रही है.

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji