सदर बाजार में कैंडल मार्च – 25 अप्रैल को दिल्ली बंद का ऐलान, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर आक्रोश
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बेगुनाह सैलानियों की मौत से देशभर में आक्रोश फैल गया है। राजधानी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में इस हमले के विरोध में आज एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, व्यापारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस कैंडल मार्च में भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल सिंह जी, फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ; परमजीत सिंह पम्मा जी, अध्यक्ष ; राकेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष ; दीपक मित्तल जी और सिंघाड़ा चौक क़ुतुब रोड की RWA के अध्यक्ष ; मुकेश शर्मा जी, साथ ही कई दुकानदार और समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने इस अमानवीय घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और श्रद्धांजलि दी।
कैंडल मार्च के दौरान वक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन की मीटिंग भी हुई जिसमें सदर बाजार के सभी व्यापारी उपस्थित रहे मीटिंग में सर्व समिति से फैसला लिया गया की 25 अप्रैल शुक्रवार को सदर बाजार की सभी मार्केट बंद रहेगी
दिल्ली व्यापार संगठन के नेतृत्व में व्यापारी संगठनों ने यह निर्णय लिया है कि शुक्रवार को दिल्ली की सभी प्रमुख मार्केटें और संस्थान बंद रहेंगे। यह बंद शांतिपूर्ण तरीके से आतंकवाद के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
आयोजकों ने दिल्ली के सभी व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस बंद को सफल बनाएं और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/