RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 6:29 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिल्ली की CM ने जमीन पर बैठकर की जनसुनवाई, दिव्यांग नागरिक की सुनी फरियाद,

दिल्ली की CM ने जमीन पर बैठकर की जनसुनवाई, दिव्यांग नागरिक की सुनी फरियाद,

दिल्ली की CM ने जमीन पर बैठकर की जनसुनवाई, दिव्यांग नागरिक की सुनी फरियाद,

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिव्यांग नागरिक की जमीन पर बैठकर सुनी फरियाद, जनसुनवाई में दिखा मानवीय चेहरा

नई दिल्ली, 25 अप्रैल:
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान एक अनोखा उदाहरण पेश किया, जब उन्होंने जमीन पर बैठकर एक दिव्यांग नागरिक की फरियाद सुनी। इस भावुक क्षण ने न सिर्फ प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि मुख्यमंत्री आम जनता की समस्याओं को कितनी गंभीरता से लेती हैं। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दायित्व केवल नेतृत्व करना नहीं, बल्कि हर नागरिक की आवाज़ को सम्मानपूर्वक सुनना और उस पर प्रभावी एवं समयबद्ध कार्रवाई करना भी है। हमारा संकल्प है कि कोई भी समस्या अनसुनी न रहे और दिल्ली के हर नागरिक को समाधान का भरोसा मिले।” दिल्ली की CM ने जमीन पर बैठकर की जनसुनवाई, दिव्यांग नागरिक की सुनी फरियाद,

जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री ने न केवल सभी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं, बल्कि त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

उन्होंने आगे कहा, “जनता ही जनार्दन है, और जनसेवा ही हमारा धर्म। जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है, और उसे निभाना हमारा सर्वोच्च कर्तव्य है।”

मुख्यमंत्री के इस मानवीय पहलू और तत्परता को देखकर जनसामान्य ने भी उनकी प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji