आतंकी हमले के बीच कांग्रेस की ‘गायब’ सियासत, देशभर में मचा हंगामा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। 28 निर्दोष हिंदुओं की हत्या से लोग ग़ुस्से में हैं। लेकिन ऐसे संवेदनशील समय में भी कांग्रेस पार्टी सियासत से बाज़ नहीं आई।
हमले के ठीक बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट डाली, जिसमें लिखा था – “जिम्मेदारी के समय – गायब”, और साथ में एक बिना सिर वाले व्यक्ति की तस्वीर थी। इस पोस्ट ने आग में घी डालने का काम किया।
भाजपा ने इस पोस्ट की तुलना ‘सर तन से जुदा‘ सोच से की और कांग्रेस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया। चौतरफा आलोचना के बाद कांग्रेस को बैकफुट पर आकर पोस्ट हटानी पड़ी, लेकिन तब तक पार्टी कटघरे में खड़ी हो चुकी थी।
सवाल उठ रहा है – क्या ऐसे वक्त में जब देश शोक में है, कांग्रेस को इस तरह की राजनीति शोभा देती है?
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/