RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 1:12 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » एक मैच की फीस से मचा तहलका! वैभव सूर्यवंशी का दम 27 करोड़ के ऋषभ पंत पर भी पड़ा भारी

एक मैच की फीस से मचा तहलका! वैभव सूर्यवंशी का दम 27 करोड़ के ऋषभ पंत पर भी पड़ा भारी

एक मैच की फीस से मचा तहलका! वैभव सूर्यवंशी का दम 27 करोड़ के ऋषभ पंत पर भी पड़ा भारी

एक मैच की फीस से मचा तहलका! वैभव सूर्यवंशी का दम 27 करोड़ के ऋषभ पंत पर भी पड़ा भारी

नई दिल्ली: 1 मई 2025

आईपीएल 2025 में एक बार फिर साबित हो गया कि प्रतिभा कीमत नहीं देखती। बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि अपनी किफायती कीमत से भी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे इस बल्लेबाज ने 28 मार्च की शाम को तूफानी शतक जड़कर पूरे टूर्नामेंट में हलचल मचा दी।

जहां एक ओर टीमें करोड़ों में खिलाड़ियों पर दांव लगा रही हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को सिर्फ 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल के ग्रुप स्टेज में हर टीम को 14 मुकाबले खेलने हैं। इस हिसाब से वैभव सूर्यवंशी को प्रति मैच 15.35 लाख रुपये मिलते हैं, जिसमें 7.50 लाख रुपये मैच फीस शामिल है।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत से भी भारी पड़ा है, जिनकी कीमत इस सीजन में 27 करोड़ रुपये है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि सूर्यवंशी ने अपनी जिम्मेदारी और परफॉर्मेंस से बता दिया है कि असली मूल्य ‘कीमत’ नहीं, ‘काबिलियत’ तय करती है।

वैभव सूर्यवंशी का ये प्रदर्शन उनके भविष्य के लिए कई नए दरवाजे खोल सकता है – और शायद आने वाले सीजन में वो भी बड़ी बोली के दावेदार बनें।

नेशनल कैपिटल टाइम्स

संबंधित समाचार
Rudra ji