RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 10:53 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले के बाद भारत का करारा जवाब, गृहमंत्री अमित शाह

ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले के बाद भारत का करारा जवाब, गृहमंत्री अमित शाह

ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले के बाद भारत का करारा जवाब, गृहमंत्री अमित शाह बोले – आतंक का जड़ से खात्मा तय

ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले के बाद भारत का करारा जवाब, गृहमंत्री अमित शाह बोले – आतंक का जड़ से खात्मा तय

नई दिल्ली:
गृहमंत्री अमित शाह ने एक सख्त संदेश जारी करते हुए कहा कि #OperationSindoor भारत की तरफ से उन निर्दोष लोगों की हत्या का करारा जवाब है, जो हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए थे। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि पूरा देश अपनी सेना पर गर्व करता है।

श्री शाह ने साफ किया कि मोदी सरकार हर उस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी जो भारत और भारतवासियों की सुरक्षा को चुनौती देता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत आतंकवाद को उसकी जड़ों से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है।

गौरव है हमारी सशस्त्र सेनाओं पर। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की निर्मम हत्या का भारत की तरफ से जवाब है। मोदी सरकार हर हमले का माकूल जवाब देने के लिए संकल्पबद्ध है,” – अमित शाह ने कहा।

ऑपरेशन सिंदूर को एक निर्णायक सैन्य कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करना और भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकना है।

इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने फिर से यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति बिल्कुल स्पष्ट और कठोर है – अब न बर्दाश्त किया जाएगा, न छोड़ा जाएगा।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji