RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 10:50 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » जैश मुख्यालय को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में किया तबाह, पुलवामा हमले की साजिश जहां रची गई थी

जैश मुख्यालय को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में किया तबाह, पुलवामा हमले की साजिश जहां रची गई थी

जैश मुख्यालय को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में किया तबाह, पुलवामा हमले की साजिश जहां रची गई थी

पुलवामा हमले की साजिश जहां रची गई थी, भारत ने उसी जैश मुख्यालय को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में किया तबाह

नई दिल्ली – पुलवामा हमले के 16 दिन बाद, भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। बुधवार की आधी रात को भारतीय सुरक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान की सीमा में स्थित आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के उस ऑपरेशनल मुख्यालय को भी तबाह किया गया, जहां 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले की साजिश रची गई थी। जैश मुख्यालय को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में किया तबाह, पुलवामा हमले की साजिश जहां रची गई थी

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में स्थित मरकज सुभान अल्लाह, जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख अड्डा था। यह मुख्यालय कराची मोड़ के पास एनएच-5 (कराची-तोरखम हाईवे) पर स्थित था और करीब 15 एकड़ में फैला हुआ था। यहीं पर जैश के आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जाता था। इस मरकज में जैश प्रमुख मौलाना मसूद अजहर, उसके भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर और मौलाना अम्मार समेत परिवार के कई सदस्य रहते थे।

सूत्रों के अनुसार, भारत ने इस सर्जिकल स्ट्राइक में जैश के कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें बहावलपुर के अलावा अन्य गुप्त कैंप भी शामिल थे, जहां आतंकवादी तैयार किए जाते थे। मरकज सुभान अल्लाह में न केवल पुलवामा, बल्कि कई अन्य आतंकी साजिशों को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी।

भारत की इस कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। यह स्पष्ट संकेत है कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता से किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा।

नेशनल कैपिटल टाइम्स

संबंधित समाचार
Rudra ji