RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 27 Jul 2025 , 6:22 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » AIMIM नेता शोएब जमई का बड़ा बयान: “अगर मुसलमानों को 15 मिनट के लिए सत्ता मिले, तो पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देंगे”

AIMIM नेता शोएब जमई का बड़ा बयान: “अगर मुसलमानों को 15 मिनट के लिए सत्ता मिले, तो पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देंगे”

AIMIM नेता शोएब जमई का बड़ा बयान: “अगर मुसलमानों को 15 मिनट के लिए सत्ता मिले, तो पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देंगे”

AIMIM नेता शोएब जमई का बड़ा बयान: “अगर मुसलमानों को 15 मिनट के लिए सत्ता मिले, तो पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देंगे”

नई दिल्ली: भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देशभर में राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई का बयान सुर्खियों में आ गया है।

शोएब जमई ने कहा, “अगर भारत के मुसलमानों को 15 मिनट के लिए सत्ता सौंप दी जाए, तो हम बता देंगे कि पाकिस्तान को कैसे नेस्तनाबूद किया जा सकता है।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भारत के मुसलमानों ने ‘टू नेशन थ्योरी’ यानी ‘दो राष्ट्र सिद्धांत’ को बहुत पहले ही नकार दिया है। जमई ने कहा, “हमने इस सिद्धांत को न केवल खारिज किया बल्कि देश के निर्माण और उसकी तरक्की में एक मजबूत भूमिका भी निभाई है, जो भुलाए नहीं जा सकती।”

AIMIM नेता ने भारतीय सेना की कार्रवाई की जमकर तारीफ की और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक बताया। उन्होंने मिशन से जुड़ी अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी की भी सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना में हर धर्म और जाति के लोग देश की सेवा में एकजुट हैं।

राजनीतिक हलकों में हलचल

हालांकि, जमई का “15 मिनट की सत्ता” वाला बयान दलों और सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के बीच विवाद का विषय भी बन गया है। कुछ ने इसे राष्ट्रवादी भावना का प्रतीक बताया तो कुछ ने इसे राजनीतिक भड़कावे की कोशिश कहा।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji