RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 27 Jul 2025 , 6:47 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » IPL 2025: CSK ने KKR को हराकर किया प्लेऑफ समीकरण को और रोमांचक, दो टीमों को हुआ फायदा

IPL 2025: CSK ने KKR को हराकर किया प्लेऑफ समीकरण को और रोमांचक, दो टीमों को हुआ फायदा

IPL 2025: CSK ने KKR को हराकर किया प्लेऑफ समीकरण को और रोमांचक, दो टीमों को हुआ फायदा

IPL 2025: CSK ने KKR को हराकर किया प्लेऑफ समीकरण को और रोमांचक, दो टीमों को हुआ फायदा

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हो, लेकिन उन्होंने अपने फैंस को तोहफा देते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को करारी शिकस्त दी। बुधवार को खेले गए मुकाबले में CSK ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर KKR का समीकरण बिगाड़ दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 179 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK की शुरुआत खराब रही और 60 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस (52 रन, 25 गेंद) और शिवम दुबे (45 रन, 40 गेंद) ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया। कप्तान एमएस धोनी ने 18 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाकर मैच फिनिश किया।

यह CSK के लिए ‘सम्मान की जीत’ थी, जबकि KKR के लिए ये हार प्लेऑफ की राह में रोड़ा बन गई। अब KKR के 12 मैचों में 11 अंक हैं, और अगर वे अपने बाकी दोनों मैच जीत भी लें, तो भी 15 अंकों पर पहुंचेंगे। ऐसे में उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें अब बाकी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर हैं।

किन टीमों को फायदा?

इस मुकाबले के नतीजे से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को सीधा फायदा मिला है। अब ये दोनों टीमें अपने बाकी मुकाबले जीतकर आसानी से टॉप 4 में जगह बना सकती हैं।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji