RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Friday, 25 Jul 2025 , 2:04 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » जम्मू / कश्मीर = JK » महबूबा मुफ्ती की भारत-पाकिस्तान से भावुक अपील: ‘युद्ध नहीं, बातचीत ही समाधान है’”

महबूबा मुफ्ती की भारत-पाकिस्तान से भावुक अपील: ‘युद्ध नहीं, बातचीत ही समाधान है'”

महबूबा मुफ्ती की भारत-पाकिस्तान से भावुक अपील: 'युद्ध नहीं, बातचीत ही समाधान है'"

महबूबा मुफ्ती की भारत-पाकिस्तान से भावुक अपील: ‘युद्ध नहीं, बातचीत ही समाधान है'”

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच एक भावुक अपील की है। उन्होंने दोनों देशों से युद्ध की राह छोड़कर संवाद और समाधान की तरफ बढ़ने को कहा है।

श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महबूबा मुफ्ती ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में हो रही गोलीबारी और उसके कारण मासूम नागरिकों की मौत पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा:

“एक पल में दो जुड़वां बच्चे खेल रहे थे, और अगले ही पल उनके खून से सने शव हमारे सामने थे। आखिर इन मासूमों का क्या कसूर था?”

महबूबा मुफ्ती ने साफ तौर पर कहा कि सैन्य कार्रवाई किसी समस्या का स्थायी हल नहीं है। पुलवामा और उरी जैसे हमलों के बाद भी हालात में कोई ठोस सुधार नहीं आया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से आग्रह किया कि वे सीधे संवाद स्थापित करें। “वक्त आ गया है कि दोनों देश बातचीत करें। युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं।”

महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से भी अपील की कि वह युद्धोन्माद फैलाने की बजाय शांति का संदेश दे। उन्होंने कहा कि अगर राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो यह संघर्ष खत्म हो सकता है।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी लॉन्चपैड्स पर जवाबी कार्रवाई के बाद सीमा पर तनाव चरम पर है।

महबूबा मुफ्ती की यह अपील अब सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुकी है। क्या वाकई बातचीत से शांति का रास्ता निकलेगा? यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji