RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Tuesday, 21 Oct 2025 , 7:14 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » चांदनी चौक में लगा आयुष्मान कार्ड शिविर, बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज

चांदनी चौक में लगा आयुष्मान कार्ड शिविर, बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज

चांदनी चौक में लगा आयुष्मान कार्ड शिविर, बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज

चांदनी चौक में लगा आयुष्मान कार्ड शिविर, बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज
दिल्ली, 11 मई 2025

भाजपा नेता अशोक सिंह के नेतृत्व में चांदनी चौक विधानसभा के वार्ड नंबर 74, चांदनी चौक मंडल द्वारा आज ‘गली बर्फ वाली’ इलाके में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल के दिशा-निर्देश में लगाया गया। चांदनी चौक में लगा आयुष्मान कार्ड शिविर, बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज

शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के नागरिकों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और वय वंदना योजना के लाभों से जोड़ना रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए।

वय वंदना योजना के तहत दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा। इस योजना में 5 लाख रुपये तक की मदद केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत और अतिरिक्त 5 लाख रुपये तक का सहयोग दिल्ली सरकार द्वारा दिया जाएगा।

भाजपा नेता अशोक सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विज़न को लेकर हम हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह शिविर इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।”

स्थानीय जनता ने भी इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे और शिविरों की मांग की है।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji