“तकनीकी क्षेत्र में भारत की श्रेष्ठता साबित” – डॉ. जितेन्द्र सिंह
नई दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि, “पिछले चार दिनों में जो कुछ हुआ, उसने भारत की तकनीकी श्रेष्ठता को सिद्ध कर दिया है।”
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में भारत ने स्वदेशी तकनीक के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति की है, जिसका असर अब आधुनिक युद्ध प्रणाली पर भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
डॉ. सिंह ने रक्षा, अंतरिक्ष, और डिजिटल टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में भारत की आत्मनिर्भरता को एक बड़ी उपलब्धि बताया।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;