ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट की स्थापना में योगी जी का अहम योगदान: राजनाथ सिंह
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रक्षा गलियारे में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हो गई है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की Integration and Testing Facility की स्थापना इतने कम समय में संभव हो सकी है, तो इसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जाता है।
यह बात आज माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा,
“मैं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं। इतने कम समय में ब्रह्मोस की इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग सुविधा की स्थापना संभव हो सकी, तो इसके पीछे योगी जी का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है।”
यह सुविधा न केवल उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर करेगी, बल्कि राज्य को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में एक वैश्विक पहचान भी दिलाएगी।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;