RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:37 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » जम्मू / कश्मीर = JK » पहलगाम आतंकी हमले के दोषी अब भी फरार, चप्पे-चप्पे पर लगाए जा रहे पोस्टर

पहलगाम आतंकी हमले के दोषी अब भी फरार, चप्पे-चप्पे पर लगाए जा रहे पोस्टर

पहलगाम आतंकी हमले के दोषी अब भी फरार, चप्पे-चप्पे पर लगाए जा रहे पोस्टर

पहलगाम आतंकी हमले के दोषी अब भी फरार, चप्पे-चप्पे पर लगाए जा रहे पोस्टर

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन इलाके में हुए आतंकी हमले के दोषी अब तक सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से बाहर हैं। इस दर्दनाक घटना में आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी थीं, जिसमें 26 हिंदू श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपियों के स्केच और फिर तस्वीरें जारी की थीं, साथ ही उनकी गिरफ्तारी पर 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

अब एजेंसियों ने इन वॉन्टेड आतंकियों के पोस्टर शोपियां जिले समेत कश्मीर के कई हिस्सों में चिपकाने शुरू कर दिए हैं ताकि जनता की मदद से आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए। एजेंसियों ने यह भी वादा किया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा सख्त कर दी गई है और तलाशी अभियान तेज़ी से चल रहा है।

नेशनल कैपिटल टाइम्स  ;

संबंधित समाचार
Rudra ji