दो सहेलियों ने रचाई शादी, कहा – पतियों ने इस्तेमाल किया और छोड़ दिया
बदायूं, उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले से एक चौंकाने वाली और भावनात्मक खबर सामने आई है, जहां दो युवतियों ने समाज की रुढ़ियों को तोड़ते हुए आपस में शादी कर ली। दोनों सहेलियों को उनके पतियों से धोखा मिला, जिससे आहत होकर उन्होंने एक-दूसरे का जीवनसाथी बनने का फैसला किया।
एक युवती अलापुर थाना क्षेत्र से है, जबकि दूसरी सिविल लाइंस कोतवाली इलाके की रहने वाली है। दोनों की मुलाकात तीन महीने पहले कचहरी में एक अधिवक्ता के चेंबर में हुई थी। बातचीत का सिलसिला दोस्ती में बदला और फिर यह रिश्ता विवाह के रूप में तब्दील हो गया।
शिव मंदिर में दोनों ने वरमाला पहनाई, सात फेरे लिए और साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। शादी के बाद सोनू (काल्पनिक नाम) ने “पति” और रीता (काल्पनिक नाम) ने “पत्नी” की भूमिका निभाने की बात कही। दोनों हाईस्कूल तक शिक्षित हैं और पहले विभिन्न शहरों में काम कर चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि उनके पतियों ने सिर्फ इस्तेमाल किया और छोड़ दिया। अब वे एक-दूसरे के साथ जीवन बिताना चाहती हैं। अगर परिवार साथ देता है तो ठीक, नहीं तो दिल्ली जाकर मेहनत-मजदूरी कर के गुज़ारा करेंगी।
यह मामला न सिर्फ भावनात्मक है बल्कि LGBTQ+ अधिकारों और महिलाओं के आत्मनिर्णय की स्वतंत्रता पर भी गंभीर चर्चा छेड़ता है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;