RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:33 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » टीम इंडिया की जर्सी में खेलकर अब कितनी कमाई कर सकते हैं विराट कोहली?

टीम इंडिया की जर्सी में खेलकर अब कितनी कमाई कर सकते हैं विराट कोहली?

टीम इंडिया की जर्सी में खेलकर अब कितनी कमाई कर सकते हैं विराट कोहली?

टीम इंडिया की जर्सी में खेलकर अब कितनी कमाई कर सकते हैं विराट कोहली?

विराट कोहली ने पहले T20 और अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। ऐसे में अब सवाल ये है कि टीम इंडिया के लिए खेलकर विराट और कितनी कमाई कर सकते हैं? जवाब सीधा है – अब विराट कोहली सिर्फ वनडे फॉर्मेट में नजर आएंगे और 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने की संभावना है।

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत विराट कोहली को सालाना ₹5 करोड़ (A ग्रेड) मिलते हैं। इसके अलावा हर वनडे मैच की फीस ₹6 लाख है। 2027 तक भारत को कुल 27 वनडे मुकाबले खेलने हैं। यदि विराट सभी मैच खेलते हैं, तो उन्हें मैच फीस के रूप में ₹1.62 करोड़ मिलेंगे। ऐसे में 2025 से 2027 तक विराट की टीम इंडिया से कुल कमाई करीब ₹12 से ₹13 करोड़ हो सकती है।

अगर भारत कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतता है और विराट उसका हिस्सा होते हैं, तो उन्हें एक्स्ट्रा बोनस भी मिल सकता है। लेकिन ये साफ है कि विराट की असली कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस से होती है, जिससे वो हर साल ₹150 करोड़ से भी ज्यादा कमा लेते हैं।

टीम इंडिया की जर्सी अब कमाई का जरिया नहीं, ब्रांड वैल्यू बनाए रखने का जरिया है।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji