RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 1:59 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » लखनऊ में Mohammed Shami की सीएम योगी से मुलाकात, शिष्टाचार भेंट

लखनऊ में Mohammed Shami की सीएम योगी से मुलाकात, शिष्टाचार भेंट

लखनऊ में Mohammed Shami की सीएम योगी से मुलाकात, शिष्टाचार भेंट

लखनऊ में Mohammed Shami की सीएम योगी से मुलाकात, शिष्टाचार भेंट में मिला ODOP तोहफा

ख़बर का पूरा लेख:
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ लखनऊ में Mohammed Shami की सीएम योगी से मुलाकात, शिष्टाचार भेंट ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा कीं। उन्होंने लिखा,

> “भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।”

इस मुलाकात के दौरान मोहम्मद शमी ने मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। बदले में सीएम योगी ने उन्हें उत्तर प्रदेश की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना से जुड़ा एक विशेष तोहफा भेंट किया।

इस भेंट को खेल और समाज के बीच आपसी सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक माना जा रहा है। मोहम्मद शमी हाल ही में शानदार फॉर्म में रहे हैं और उनके खेल की सराहना देशभर में हो रही है।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji