RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:55 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » प्रोफेसर महमूदाबाद की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला – दोहरे मापदंड का आरोप

प्रोफेसर महमूदाबाद की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला – दोहरे मापदंड का आरोप

प्रोफेसर महमूदाबाद की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला – दोहरे मापदंड का आरोप

प्रोफेसर महमूदाबाद की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला – दोहरे मापदंड का आरोप

मुख्य खबर:
प्रोफेसर सैयद मोहम्मद महमूदाबाद की गिरफ्तारी को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र की मोदी सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी केवल उन्हीं आवाजों को दबाना चाहती है जो सत्ता से असहमत हैं।

खेड़ा ने कहा कि प्रोफेसर को महज एक विचारशील सोशल मीडिया पोस्ट के चलते जेल भेज दिया गया, जबकि बीजेपी के कई नेता सशस्त्र बलों और संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ खुलेआम बयानबाज़ी करते हैं- लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।

कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है और मांग की है कि प्रोफेसर महमूदाबाद को तुरंत रिहा किया जाए। पार्टी का कहना है कि विचार और असहमति को अपराध बनाना भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji