चेन्नई में आयोजित UNIFI नेशनल कैपिटल ऑफशोर रेगाटा (J80 क्लास) में भारतीय तटरक्षक दल की शानदार प्रदर्शन
09 से 16 मई तक चेन्नई में आयोजित UNIFI नेशनल कैपिटल ऑफशोर रेगाटा (J80 क्लास) में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) की सेलिंग रेजाटा टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन रॉयल मद्रास यॉट क्लब (RMYC) द्वारा किया गया था।

भारतीय तटरक्षक टीम ने इस प्रतियोगिता में 1 रजत (सिल्वर) और 2 कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक जीतकर अपनी पेशेवरता, साहस और टीम भावना का अद्भुत परिचय दिया। यह सफलता समुद्री खेलों में भारतीय तटरक्षक बल की निरंतर प्रगति और समर्पण को दर्शाती है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;