बसवराजू ढेर: नक्सल आंदोलन को छत्तीसगढ़ पुलिस का करारा जवाब
ख़बर:
छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। 45 वर्षों से नक्सली गतिविधियों में लिप्त और 200 से अधिक मामलों में वांछित टॉप माओवादी नेता बसवराजू को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। बसवराजू 2018 से सीपीआई (माओवादी) का महासचिव था और देश में हुए कई बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड भी रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सटीक खुफिया इनपुट और रणनीतिक योजना के चलते यह संभव हो सका। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को उसकी तलाश वर्षों से थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। इस बार किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और वह मुठभेड़ में ढेर हो गया।
बसवराजू की मौत को नक्सली आंदोलन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इससे नक्सली नेटवर्क की रीढ़ टूटेगी और उनकी गतिविधियों में भारी गिरावट आएगी। अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन अब एक मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है और इसी तरह के अभियान भविष्य में भी चलाए जाएंगे।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;