“पानी पर सियासत नहीं, सेवा होनी चाहिए”: हरियाणा CM नायब सिंह सैनी का पंजाब सरकार पर तीखा वार
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने SYL नहर और पीने के पानी को लेकर चल रहे विवाद पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी जैसे मानवीय और जरूरी विषय पर राजनीति करना किसी भी राज्य के मुखिया को शोभा नहीं देता।
CM सैनी ने कहा, “इन तपती गर्मियों में जब आम लोग छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा जल पिला रहे हैं और पुण्य कमा रहे हैं, तब पंजाब सरकार का इस मुद्दे पर अड़ियल रवैया दुखद है। हमारे गुरुओं ने पानी पिलाने को सबसे बड़ी सेवा बताया है, ऐसे में भगवंत मान सरकार का यह व्यवहार निंदनीय है।”
उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जो भी फैसले हैं, उनका सम्मान हर राज्य को करना चाहिए। “न्यायालयों के आदेशों को न मानना संविधान की अवहेलना है और इससे केवल राजनीतिक तनाव ही नहीं, जनता को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।”
मुख्यमंत्री सैनी ने भगवंत मान को ‘अहंकारी’ बताते हुए कहा कि जब बात जनता के बुनियादी हकों की हो, तो किसी भी प्रकार का अहंकार लोकतंत्र की भावना के विपरीत होता है।
यह विवाद एक बार फिर दिखाता है कि राजनीति में पानी जैसे जीवनदायिनी संसाधन को भी वोट बैंक की राजनीति से जोड़ा जा रहा है, जो न केवल चिंताजनक है, बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण भी।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;