नई दिल्ली में ‘विंग्स इंडिया 2026’ के लिए भव्य कर्टन राइज़र समारोह, मोबाइल ऐप और ब्रॉशर का हुआ विमोचन
नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कर्टन राइज़र समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू किंजरापु जी ने आगामी ‘विंग्स इंडिया 2026’ कार्यक्रम का आधिकारिक तौर पर अनावरण किया। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर मौजूद गणमान्य अतिथियों ने ‘विंग्स इंडिया 2026’ के ब्रॉशर का विमोचन किया और साथ ही इसके लिए तैयार की गई मोबाइल एप्लिकेशन को भी लॉन्च किया, जिससे प्रतिभागियों और आगंतुकों को बेहतर जानकारी और सुविधा मिल सकेगी।
कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया केंद्रीय राज्य मंत्री (नागरिक उड्डयन) श्री मुरलीधर मोहोळ, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव श्री समीर कुमार सिन्हा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार, और फिक्की सिविल एविएशन कमेटी के चेयरमैन श्री रेमी माएलार्ड की उपस्थिति ने।
‘विंग्स इंडिया’ एशिया की सबसे बड़ी नागरिक उड्डयन प्रदर्शनी है, जो भारत को वैश्विक उड्डयन मानचित्र पर और अधिक मजबूती से स्थापित करती है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;