RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 12:30 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » सामना का हमला: शिवसेना ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर बोला करारा प्रहार, पूछा

सामना का हमला: शिवसेना ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर बोला करारा प्रहार, पूछा

सामना का हमला: शिवसेना ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर बोला करारा प्रहार, पूछा

सामना का हमला: शिवसेना ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर बोला करारा प्रहार, पूछा – आतंकी हमलों पर चुप्पी क्यों?

मुंबई, 28 मई 2025 –
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है। इस बार निशाने पर हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। ताज़ा संपादकीय में पार्टी ने हालिया आतंकी हमलों और प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर तीखे सवाल उठाए हैं।

अमित शाह के बयान पर सामना का पलटवार

हाल ही में अमित शाह ने एक बयान दिया था कि “अगर बालासाहेब ठाकरे जिंदा होते तो वह उद्धव ठाकरे से पहलगाम हमले को लेकर इस्तीफा मांगते।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘सामना’ ने लिखा कि बालासाहेब ठाकरे अगर होते तो न सिर्फ उद्धव ठाकरे से सवाल करते, बल्कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी से भी जवाब मांगते कि जब देश में बार-बार आतंकी हमले हो रहे हैं, तो केंद्र सरकार की जिम्मेदारी क्या है?

मोदी की रैलियों पर सवाल

शिवसेना ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाहोद में रैलियों और यात्राओं में व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने अब तक न पहलगाम, न पुंछ, और न ही मणिपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया है। सामना ने लिखा:

“देश में जहां संकट है, वहां प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी क्यों है? क्या सिंदूर यात्रा निकालकर खुद को योद्धा दिखाना ज्यादा ज़रूरी है?”

क्या सरकार ध्यान भटका रही है?

संपादकीय में यह भी आरोप लगाया गया कि जनता को असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश हो रही है। शिवसेना ने स्पष्ट किया कि पार्टी इस चुप्पी को स्वीकार नहीं करेगी और जनहित के सवाल उठाती रहेगी।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji