विसावदर उपचुनाव: केजरीवाल और भगवंत मान का रोड शो, AAP ने दिखाया ताकत का दम
जूनागढ़ (गुजरात), 31 मई:
गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक भव्य रोड शो का आयोजन किया। इस शक्ति प्रदर्शन में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली से आतिशी ने भाग लिया।

AAP ने इस उपचुनाव में गोपाल इटालिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जो पार्टी के तेजतर्रार नेताओं में गिने जाते हैं। रोड शो के जरिए पार्टी ने बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले सौराष्ट्र क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का एहसास कराने की कोशिश की।
भारी जनसैलाब, जोश में दिखे समर्थक
रोड शो में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश और नारेबाज़ी से नेताओं का स्वागत किया। केजरीवाल और भगवंत मान ने ओपन जीप में खड़े होकर जनता का अभिवादन किया।
गुजरात AAP के संयोजक ईसुदान गढ़वी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी इस दौरान मौजूद रहे। आतिशी ने भी लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली और पंजाब की उपलब्धियों को गिनाया।
केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और गुजरात की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अब गुजरात में भी ईमानदार राजनीति की शुरुआत होगी। विसावदर की जनता बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी उन्हें वह विकल्प दे रही है।”
भगवंत मान ने भी लोगों से अपील की कि वे ‘बदले की नहीं, बदलाव की राजनीति’ को मौका दें। उन्होंने कहा कि पंजाब की तरह गुजरात में भी जनता को मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकती हैं।
गोपाल इटालिया को मैदान में उतारकर बड़ा दांव
AAP ने विसावदर सीट से गोपाल इटालिया को उम्मीदवार बनाकर बड़ा सियासी दांव चला है। इटालिया गुजरात की राजनीति में एक जाना-पहचाना नाम हैं और पटेल समुदाय में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। इससे पहले वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;