दिल्ली में निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर आम आदमी पार्टी का हमला, कहा – “रेखा गुप्ता सरकार दिखावे के लिए ला रही है बिल”
नई दिल्ली | 2 जून 2025:
दिल्ली में निजी स्कूलों द्वारा लगातार बढ़ाई जा रही फीस को लेकर विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी ने सत्तारूढ़ रेखा गुप्ता की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सरकार जनता की परेशानी पर सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रही है।
“रेखा गुप्ता सरकार में निजी स्कूलों की मनमानी चरम पर”
आतिशी ने कहा कि जब से दिल्ली में रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनी है, तब से निजी स्कूलों ने बिना किसी नियंत्रण के फीस में बेतहाशा बढ़ोतरी शुरू कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि:
“निजी स्कूल अभिभावक की जेब काट रहे हैं, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है। यह सरकार सिर्फ निजी स्कूलों के हितों को बचा रही है, न कि दिल्ली के माता-पिता और छात्रों को।”
अभिभावक परेशान, लेकिन सरकार मौन
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने बताया कि कई अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से संपर्क किया, लेकिन उन्हें सिर्फ झूठे आश्वासन मिले। अंततः कुछ अभिभावकों ने हाईकोर्ट का रुख भी किया, लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिल सकी।
“हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा कि जब तक दिल्ली सरकार फीस बढ़ोतरी को रोकने के लिए कोई स्पष्ट नीति या कानून नहीं लाती, तब तक वे कोई आदेश नहीं दे सकते।”
“बीजेपी सरकार का बिल सिर्फ दिखावा”
आतिशी ने आरोप लगाया कि रेखा गुप्ता सरकार अब फीस नियंत्रण के नाम पर एक बिल लाने की बात कर रही है, लेकिन न उसमें पारदर्शिता है और न ही जनता की भागीदारी।
“न तो किसी अभिभावक से सलाह ली गई, और न ही हमें बताया गया कि इस बिल में है क्या। असल में यह बिल मीडिया की सुर्खियां बटोरने और जनता को भ्रमित करने का एक माध्यम है।”
आम आदमी पार्टी ने की पारदर्शी नीति की मांग
आतिशी ने दिल्ली सरकार से मांग की कि वह निजी स्कूलों की फीस पर नियंत्रण के लिए स्पष्ट, पारदर्शी और सख्त कानून लाए, जिसमें अभिभावकों को भी राय देने का अधिकार हो।