RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:04 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद बोले विजय माल्या “मेरा सपना सच हो गया,

RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद बोले विजय माल्या “मेरा सपना सच हो गया,

RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद बोले विजय माल्या "मेरा सपना सच हो गया,

RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद बोले विजय माल्या “मेरा सपना सच हो गया, ट्रॉफी आखिरकार बेंगलुरु आ ही गई”

बेंगलुरु – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के पहले मालिक और संस्थापक विजय माल्या ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने न सिर्फ ट्रॉफी जीतने पर खुशी जताई, बल्कि टीम के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को भी खास तौर पर याद किया।

विजय माल्या ने लिखा,

“जब मैंने RCB की स्थापना की थी, तो मेरा सपना था कि IPL ट्रॉफी बेंगलुरु आए। मुझे यह सौभाग्य मिला कि मैंने यंग एज में दिग्गज किंग कोहली को चुना और यह उल्लेखनीय है कि वह 18 साल से RCB के साथ बने हुए हैं। मुझे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को चुनने का भी सम्मान मिला, जो RCB के इतिहास का एक अमिट हिस्सा बने। अंत में, IPL ट्रॉफी बेंगलुरु आ गई। मेरे सपने को सच करने वाले सभी लोगों को बधाई और आभार। RCB के प्रशंसक सबसे बेहतरीन हैं और वे इस IPL ट्रॉफी के हकदार हैं… Ee Sala Cup Bengaluru baruthe!”

इस पोस्ट में माल्या ने न सिर्फ विराट कोहली की 18 साल की निष्ठा को सलाम किया, बल्कि गेल और डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के योगदान को भी याद किया। उन्होंने लिखा कि ट्रॉफी जीतना सिर्फ एक टीम की जीत नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत, धैर्य और फैंस की निस्वार्थ वफादारी का नतीजा है।

RCB की इस जीत से पहले टीम को कई बार प्लेऑफ तक पहुंचने के बावजूद खिताब से हाथ धोना पड़ा था। लेकिन इस बार टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने लंबे इंतजार का अंत कर दिया।

फैंस के बीच वायरल हो चुके इस पोस्ट को अब एक भावनात्मक मोमेंट के तौर पर देखा जा रहा है, जो RCB के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत देता है।

 

संबंधित समाचार
Rudra ji