भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा संबंधों को नई मजबूती, पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा
नई दिल्ली, 4 जून – भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के बीच आज नई दिल्ली में एक अहम द्विपक्षीय बैठक हुई। इस बैठक का उद्देश्य भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा सहयोग को और अधिक सशक्त बनाना था।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
दोनों पक्षों ने यह भी दोहराया कि वे भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता, समृद्धि और प्रगति के साझा उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
बैठक से यह स्पष्ट है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक सहयोग और भरोसे को नई दिशा और गति मिल रही है।