RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:01 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पत्नी सोनम ने साजिश में शामिल होने की बात कबूली

राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पत्नी सोनम ने साजिश में शामिल होने की बात कबूली

राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पत्नी सोनम ने साजिश में शामिल होने की बात कबूली

राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पत्नी सोनम ने साजिश में शामिल होने की बात कबूली

इंदौर। शहर को हिला देने वाले राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़ आया है। इस बहुचर्चित मामले में मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी ने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। एसआईटी (विशेष जांच दल) द्वारा सदर पुलिस थाने में की गई गहन पूछताछ के दौरान सोनम ने यह कबूलनामा किया।

जानकारी के अनुसार, एसआईटी ने जब सोनम के सामने ठोस सबूत रखे, तो वह दबाव में आ गई और सच कबूल कर लिया। पुलिस के पास सोनम के खिलाफ पहले से ही कॉल डिटेल्स, संदिग्ध बातचीत और घटनास्थल से जुड़ी अहम जानकारी थी। पूछताछ में सोनम ने माना कि वह अपने पति की हत्या की योजना में सक्रिय रूप से शामिल थी।

SIT की अगली कार्रवाई

एसआईटी अब यह पता लगाने में जुट गई है कि हत्या की इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था। पुलिस ने सोनम से जुड़े अन्य संदिग्धों की सूची भी तैयार कर ली है और जल्द ही कई गिरफ्तारियां होने की संभावना है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य भौतिक साक्ष्यों की तलाश तेज कर दी गई है।

 

संबंधित समाचार
Rudra ji