लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने LBSNAA मसूरी में शास्त्री जी और सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने देश के महान नेताओं- पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल- को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दोनों महान पुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को स्मरण किया।
ओम बिरला ने कहा कि शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी और “जय जवान, जय किसान” का मंत्र आज भी देशवासियों को प्रेरित करता है। वहीं सरदार पटेल की एकता, अनुशासन और राष्ट्रीय एकीकरण में निभाई गई भूमिका भारत के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है।

अपने दौरे के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने नवप्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि वे राष्ट्रसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि भविष्य के प्रशासनिक अधिकारी इन महान नेताओं के सिद्धांतों से सीख लेकर देश को सशक्त बनाने में योगदान दें।
यह दौरा अकादमी में नेतृत्व, सेवा और नीतिगत निर्णयों पर केंद्रित संवाद का हिस्सा रहा।