RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 5:24 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » तेहरान में इजरायली एयरस्ट्राइक: ईरान के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी और डिप्टी हसन मोहक्केक मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी

तेहरान में इजरायली एयरस्ट्राइक: ईरान के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी और डिप्टी हसन मोहक्केक मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी

तेहरान में इजरायली एयरस्ट्राइक: ईरान के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी और डिप्टी हसन मोहक्केक मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी

तेहरान में इजरायली एयरस्ट्राइक: ईरान के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी और डिप्टी हसन मोहक्केक मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी

तेहरान/यरुशलम, 15 जून:
ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायल की ओर से की गई कथित एयरस्ट्राइक के बाद ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) की खुफिया शाखा को बड़ा झटका लगा है। हमले में IRGC के खुफिया संगठन के मुख्यालय को निशाना बनाया गया, जिससे इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है।

ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के वक्त खुफिया विभाग के प्रमुख मोहम्मद काजमी और उनके डिप्टी हसन मोहक्केक मुख्यालय में ही मौजूद थे और मलबे में दब गए हैं। दोनों अधिकारियों की स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है और राहत-बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।

बताया जा रहा है कि यह हमला बेहद सटीक और गहन था, जिससे यह संकेत मिलता है कि इस हमले के पीछे पुख्ता खुफिया जानकारी हो सकती है। यदि काजमी और मोहक्केक की मौत की पुष्टि होती है, तो यह ईरान की सुरक्षा संरचना के लिए एक बड़ा आघात होगा।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। ईरानी मीडिया ने फिलहाल इस हमले की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स में इस हमले को इजरायली जवाबी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

ईरान और इजरायल के बीच हाल के महीनों में तनाव लगातार बढ़ा है, खासकर गाजा, सीरिया और लेबनान में चल रहे संघर्षों के चलते। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह हमला क्षेत्रीय शक्ति संतुलन को और अस्थिर कर सकता है।

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ईरान इस हमले का जवाब किस प्रकार देता है।

संबंधित समाचार
Rudra ji