RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 27 Jul 2025 , 5:06 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » ताजा खबर » आतंकवाद मानवता का शत्रु है… G7 सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा

आतंकवाद मानवता का शत्रु है… G7 सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा

आतंकवाद मानवता का शत्रु है... G7 सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा

पीएम मोदी ने मंगलवार को कनाडा के कनैनिस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से बातचीत की।

पीएम मोदी ने G7 देशों के सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण वक्तव्य दिया है। उन्होंने इस विशेष अवसर पर कहने का उल्लेख किया है कि आतंकवाद मानव जाति का शत्रु है। यह उन सभी देशों के खिलाफ है जहां लोकतांत्रिक प्रणाली मौजूद है। पीएम मोदी ने मंगलवार को कनाडा के कनैनिस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से बातचीत की. अधिकारियों ने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कानानास्किस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने ली जे-म्यांग से बातचीत की।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय चर्चा की। इस अवधि में पीएम मोदी ने भारत और कनाडा के रिश्तों पर बल देते हुए कहा कि दोनों देशों के संबंध कई दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. भारत में कनाडा की कई कंपनियों का निवेश है। भारत के नागरिकों का कनाडा में भी काफी बड़ा निवेश है. लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध कनाडा और भारत को एक साथ मिलकर लोकतंत्र और मानवता को सशक्त बनाना चाहिए।

पीएम मोदी ने कार्नी के साथ बैठक में कहा कि हम अपने संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग मानवता के कल्याण के लिए किस प्रकार कर सकते हैं, इस दिशा में हम लगातार प्रयास करते रहेंगे। पीएम मोदी ने बताया कि कनाडा में चुनाव के बाद पहली बार उनकी कार्नी से भेंट हुई है। उन्हें चुनाव में जीत की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भारत और कनाडा कई क्षेत्रों में मिलकर प्रगति करेंगे।

भारत और कनाडा वैश्विक सहयोग को मज़बूत करने का प्रयास कर रहे हैं. PM कार्नी ने पहले बताया था कि भारत को G7 का सदस्य नहीं होने के बावजूद वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में इसकी अहमियत के कारण आमंत्रित किया गया है। कार्नी ने पीएम मोदी से कहा, “यहां आपका आना मेरे लिए अत्यधिक गर्व की बात है.” पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपका अत्यंत आभारी हूं कि आपने भारत को जी7 में बुलाया और मुझे 2015 के बाद एक बार फिर कनाडा आकर कनाडा की जनता के साथ जुड़ने का अवसर मिला है.”
संबंधित समाचार
Rudra ji