
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिका को पता है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयोतल्ला खामेनेई कहां हैं. लेकिन वह ‘फिलहाल’ उन्हें मारना नहीं करना चाहते, उन्होंने बिना शर्त हार मानने की गुहार लगाई है. ट्रंप का यह वक्तव्य मंगलवार को उनकी ओर से की गई महत्वपूर्ण टिप्पणी के बाद आया है। जी-7 सम्मेलन से लौटते समय ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका को ईरान-इजरायल के बीच केवल युद्धविराम की आवश्यकता नहीं है। बल्कि इस संघर्ष का एक ऐसा समापन चाहता है जो स्थायी और वास्तविक हो।ईरान के आकाश पर प्रभुत्व!ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि अब अमेरिका के पास ‘ईरान के आकाश पर पूरी शक्ति है.’ उन्होंने यह भी कहा कि ईरान का रक्षा प्रणाली, अमेरिकी सैन्य तकनीक के मुकाबले कुछ भी नहीं है। उन्होंने लिखा, ‘ईरान के पास उत्कृष्ट स्काई ट्रैकर और अन्य रक्षा उपकरण थे, लेकिन यह अमेरिका में बने ‘सामान’ के मुकाबले कुछ भी नहीं है। कोई भी इसे पुरानी शानदार यूएस से बेहतर नहीं कर सकता।ट्रंप ने एक और बेहद चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने बताया कि अमेरिका को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का स्थान मालूम है। ट्रंप ने कहा, ‘हमें स्पष्ट रूप से पता है कि सुप्रीम लीडर का स्थान क्या है.’ वह एक सरल लक्ष्य है, लेकिन वहां सुरक्षित है। हम उन्हें नहीं मार सकते, कम से कम अभी तो नहीं। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, ‘लेकिन हम नहीं चाहते कि मिसाइलें आम नागरिकों या अमेरिकी फौजियों पर दागी जाएं। हमारा सहनशीलता खत्म हो रहा है।
वास्तविक अंत की आशा
जी-7 सम्मेलन से लौटते समय ट्रंप ने ईरानी नेताओं के साथ समझौता करने में असफलता पर निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि अब वह संघर्ष के ‘सच्चे अंत’ और तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को ‘पूर्ण रूप से छोड़ने’ की आशा कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एयरफोर्स वन के अंदर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हम युद्ध विराम से अधिक की आशा कर रहे हैं.’ ट्रंप ने स्पष्ट किया कि जब उन्होंने ‘युद्ध विराम से बेहतर’ कहा, तो उनका अर्थ क्या था। ट्रंप ने कहा, ‘एक असली समाप्ति, न कि युद्ध विराम। एक समाप्ति। मंगलवार को पूर्व में ट्रंप ने बताया कि इजरायल और ईरान के बीच संभावित युद्ध विराम कनाडा में जी 7 शिखर सम्मेलन से उनके जल्दी निकलने का कारण नहीं है। वास्तव में, ‘इससे काफी अधिक महत्वपूर्ण बात’ है.
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर कहा, ‘ईरान को उस ‘डील’ पर हस्ताक्षर करना चाहिए था जिसे मैंने उनसे करने को कहा था। यह कितनी दुखद स्थिति है और मानव जीवन का व्यर्थ होना है। बिना किसी हिचकिचाहट के, ईरान के पास न्यूक्लियर वेपन नहीं हो सकता. मैंने इसे कई बार कहा है! ‘हर किसी को तुरंत तेहरान छोड़ देना चाहिए!’