RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 27 Jul 2025 , 3:51 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » Mahindra Aerostructures को एर्नोवा से 300 मिलियन डॉलर का ऑर्डर

Mahindra Aerostructures को एर्नोवा से 300 मिलियन डॉलर का ऑर्डर

Mahindra Aerostructures को एर्नोवा से 300 मिलियन डॉलर का ऑर्डर

महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर को एर्नोवा से 300 मिलियन डॉलर का ऑर्डर, भारत में बनेंगे एयरबस और एम्ब्रेयर विमानों के पुर्जे

भारत की एयरोस्पेस इंडस्ट्री को बड़ी कामयाबी मिली है। महिंद्रा ग्रुप की एयरोस्पेस Mahindra Aerostructures को स्पेन की कंपनी एर्नोवा एयरोस्पेस से 300 मिलियन डॉलर (करीब ₹2586 करोड़) का मेगा ऑर्डर मिला है। इस डील के तहत महिंद्रा एयरबस और एम्ब्रेयर जैसे ग्लोबल विमानों के लिए ढांचागत पुर्जे बनाएगी।

महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर भारत में ये पार्ट्स बनाकर एर्नोवा को सप्लाई करेगी, जो इन्हें स्पेन, यूके, पुर्तगाल और ब्राजील में उपयोग करेगी। खास बात यह है कि ये पार्ट्स एम्ब्रेयर C390 मिलेनियम सैन्य ट्रांसपोर्ट विमान जैसे आधुनिक विमानों के लिए होंगे।

गौरतलब है कि महिंद्रा और एर्नोवा की यह साझेदारी 2013 से चल रही है और अब इस नए समझौते के साथ यह सहयोग और गहरा हुआ है।

यह डील ‘मेक इन इंडिया’ मिशन को मजबूती देने के साथ भारत को वैश्विक एयरोस्पेस सप्लाई चेन में एक मजबूत भागीदार बना रही है।

संबंधित समाचार
Rudra ji