RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 6:21 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » उम्र हो गई, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तो कर नहीं पाते हैं… तेजस्वी का नीतीश पर उम्र वाला कटाक्ष

उम्र हो गई, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तो कर नहीं पाते हैं… तेजस्वी का नीतीश पर उम्र वाला कटाक्ष

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है, वार-पलटवार की राजनीति तेज होती जा रही है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार (Tejashwai Yadav On Nitish Kumar) पर कटाक्ष किया है. यह कटाक्ष नीतीश कुमार की उम्र को लेकर है. तेजस्वी बार-बार ये बात कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. वह सरकार नहीं चला रहे हैं. तेजस्वी ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं, तभी तो आज तक जेडीयू दफ्तर में पीएम मोदी का फोटो नहीं लगा था जो अब लग गया है.

नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं

तेजस्वी ने कहा कि ये वही नीतीश कुमार हैं जिनका हाथ पकड़ने पर विवाद हो जाता था. वह हाथ छुड़ाकर भागते थे. आज उन्हीं के दफ्तर में पीएम मोदी का फोटो लग रहा है. इससे साफ है कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. तेजस्वी से जब ये कहा गया कि अगर जेडीयू दफ्तर में पीएम का फोटो लगा है तो उनकी रजामंदी से ही लगा होगा.

नीतीश कुमार अपने मन के मालिक ही नहीं

इस पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार के सीएम का कहना है कि कुछ लोग वहां गए थे, इसलिए हम भी चले गए। ले लोग यहाँ लेकर आए तो हम यहाँ गए. जब वह अपने मन के स्वामी नहीं हैं तो उन्हें चिंता किस बात की है। जहां भी लोग उन्हें खींचकर ले जाते हैं, वह वहीं चले जाते हैं, यह बात वह स्वयं कहते हैं।

नीतीश की कोई क्रेडिबिलिटी नहीं
 

तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कहते हैं जो बीजेपी में जाएंगे, वो मिट्टी में मिल जाएंगे। जब वो हमारे साथ थे, तब कहते थे कि देखिए, उधर जाने वाले नहीं हैं। आपसे यह किसने कहा है कि आपको बार-बार सबूत पेश करने की आवश्यकता है? तेजस्वी ने कहा कि वह भी समझते हैं कि उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है।

नीतीश से बिहार संभल नहीं रहा

तेजस्वी ने कहा कि उम्र का भी पड़ाव हो गया है. नीतीश कुमार से बिहार संभाला नहीं जा रहा है. तेजस्वी ने पूछा कि क्या सीएम नीतीश कुमार ने एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है क्या. बिहार से लेकर पूरे देश में इतने बड़े-बड़े हादसे हुए हैं लेकिन उन्होंने एक भी प्रतिक्रिया तक नहीं दी.

संबंधित समाचार
Rudra ji