RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 5:14 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने BA, BSc और बीकॉम के यूजी पाठ्यक्रमों की फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी की, Direct Link

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने BA, BSc और बीकॉम के यूजी पाठ्यक्रमों की फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी की, Direct Link

नई दिल्ली: LNMU UG First Merit List 2025: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने 2025-29 शैक्षणिक सत्र के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम के लिए यूजी रेगुलर कोर्स की पहली मेरिट सूची जारी कर दी है. जिन छात्रों ने यूजी कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. यदि अभ्यर्थी आवंटित सीट से संतुष्ट हैं तो उन्हें अब प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

जो विद्यार्थी निर्धारित समय में आवंटित कॉलेज में दाखिला लेने में असफल होते हैं, उन्हें सीट से हटा दिया जाएगा और वही सीट किसी अन्य छात्र को दी जाएगी।

LNMU UG फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2025 (how to download LNMU UG First Merit List 2025)
  • LNMU की आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर, ऑनलाइन पोर्टल UG पर क्लिक करें और फिर UG फर्स्ट मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें.
  • मेरिट लिस्ट पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
  • मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
संबंधित समाचार
Rudra ji