RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:08 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » ग्वालियर में विकास का नया अध्याय, डॉ. मोहन यादव ने किए 265 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का लोकार्पण

ग्वालियर में विकास का नया अध्याय, डॉ. मोहन यादव ने किए 265 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का लोकार्पण

ग्वालियर में विकास का नया अध्याय, डॉ. मोहन यादव ने किए 265 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का लोकार्पण

ग्वालियर में विकास का नया अध्याय, डॉ. मोहन यादव ने किए 265 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का लोकार्पण

ग्वालियर।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में ग्वालियर में विकास की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। बदलते ग्वालियर का यह नया दौर रोजगार के नए अवसरों और अधोसंरचना के व्यापक विस्तार का प्रतीक बन चुका है।

शनिवार को मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में 265 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस अड्डा, सांदीपनि कन्या विद्यालय और वेस्ट टू वंडर पार्क जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं, जो शहर की तस्वीर बदलने के साथ-साथ नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोक-कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित करते हुए कहा कि “प्रदेश सरकार हर जिले के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति के जीवन में समृद्धि लाना है और इसी संकल्प के साथ मध्यप्रदेश को देश का नंबर 1 राज्य बनाने की दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।”

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और वरिष्ठ नेता नारायण सिंह कुशवाह भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर ग्वालियर के विकास के इस नए अध्याय की सराहना की और नागरिकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि ग्वालियर में इन परियोजनाओं के माध्यम से न केवल यातायात, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा सुधार होगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

संबंधित समाचार
Rudra ji