PM मोदी का ब्राज़ील दौरा: BRICS शिखर सम्मेलन और द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ब्राज़ील की सफल यात्रा के दौरान BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लिया और ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से द्विपक्षीय वार्ता की। यह यात्रा वैश्विक मुद्दों पर संवाद और भारत-ब्राज़ील संबंधों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।
PM मोदी ने BRICS शिखर सम्मेलन में स्वास्थ्य, तकनीक और जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों पर भारत की बात रखी और ग्लोबल साउथ की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक नीति निर्धारण में विकासशील देशों की भागीदारी और आवाज़ को महत्व देना अब समय की मांग है।
ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला के साथ हुई द्विपक्षीय बैठक को “सशक्त और प्रेरणादायक” बताते हुए PM मोदी ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में दोनों देशों ने 20 अरब अमेरिकी डॉलर के व्यापार लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया है। यह पहल भारत-ब्राज़ील आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच खेल और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में जन-संपर्क बढ़ाने पर भी चर्चा हुई, जो सांस्कृतिक जुड़ाव को और गहरा करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान ब्राज़ील की जनता और सरकार का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रपति लूला को “मित्र” बताते हुए भारत-ब्राज़ील संबंधों को और मजबूती देने की प्रतिबद्धता जताई।