नई दिल्ली: कांवड़ यात्रा के संदर्भ में दिल्ली सरकार ने अपनी तैयारियों को पूरी तरह से मजबूत कर लिया है. दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में मांस की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि ये दुकानें सामान्यतः गैरकानूनी तरीके से संचालित होती हैं। दिल्ली सरकार और एमसीडी ने मिलकर मास की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. सावन से पूर्व कई स्थानों पर कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। 11 जुलाई से कांवड़ मार्ग पर भक्तों की भारी भीड़ आने की संभावना है. पवित्र कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
कांवड़ यात्रा के दौरान मीट शॉप रहेंगी बंद
कपिल मिश्रा ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली में गैगकानूनी तरीके से ज्यादातर मीट की दुकानें चलाई जा रही हैं. इन दुकानों को कांवड़ यात्रा के दौरान खुले रहने की परमिशन नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि राजधानी के ज्यादातर इलाकों से कांवड़िए गुजरते हैं. इसीलिए ऐसे में मीट की दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
दिल्ली में भी अपनाया जा रहा UP मॉडल
दिल्ली सरकार अब यूपी मॉडल अपनाने जा रही है. उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई से कांवड़ वाले रास्तों पर मीट की दुकानें बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. अब दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी साफ कर दिया है कि राजधानी में भी मीट की दकानें बंद रहेंगी.