सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर फिर जुर्माना, नक्शा सुधार न कराने पर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क एक बार फिर चर्चा में हैं। नगर पालिका ने उनके खिलाफ 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना उनके निजी आवास से जुड़े निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी के चलते लगाया गया है।
नगर पालिका प्रशासन के अनुसार, सांसद बर्क को पूर्व में निर्देशित किया गया था कि वे अपने भवन निर्माण के नक्शे में आवश्यक सुधार कराकर उसे दोबारा जमा करें। लेकिन तय समय सीमा के भीतर उन्होंने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की। इसके चलते पालिका को कार्रवाई करते हुए आर्थिक दंड लगाना पड़ा।
गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब सांसद बर्क पर इस तरह का जुर्माना लगा हो। इससे पहले भी वह नक्शे संबंधी नियमों के उल्लंघन के मामलों में दंडित हो चुके हैं। नगर पालिका अधिनियम के मुताबिक, बिना स्वीकृत नक्शे के निर्माण या उसमें अनधिकृत बदलाव करने पर जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
इस घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जब जनप्रतिनिधि ही कानून की अनदेखी करते हैं, तो आम नागरिकों से नियमों के पालन की अपेक्षा कैसे की जा सकती है।
हालांकि अब तक सांसद जियाउर्रहमान बर्क की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।