लखनऊ: लखनऊ में लूट की एक घटना सामने आई है, जहां बदमाश ने AC ठीक करने के बहाने एक महिला के घर में घूसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद जब महिला ने विरोध किया तो बदमाश ने महिला का सिर दिवार में मार दिया और उसके गले पर वार किया.
जानकारी के मुताबिक 2 लोग महिला के घर में एसी रिपेयर करने वाले बनकर आए और दरवाजा खटखटाते हुए कहा कि उनके यहां से एसी की कंप्लेंट आई है. इसके बाद महिला कहती है कि उसने ऐसी कोई शिकायत नहीं की है और दरवाजा बंद करके अंदर जाने लगी लेकिन तभी बदमाशों ने महिला का सिर दीवार में मार दिया और जब उसने विरोध किया तो उसके गले पर वार करते हुए उसकी चेन और कान की बाली और अंगूठी लूट ली. इस छीना-झपटी में महिला का कान कट गया.
लूट के इस मामले पर ADCP ईस्ट पंकज सिंह ने बताया कि 2 बदमाश घर में AC मैकेनिक बनकर घुसते हैं और महिला के संग लूटपाट करते हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस कि 4 टीम लगाई गई हैं. मामले कि जांच चल रही है.