RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 1:56 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ: AC ठीक करने के बहाने घर में घुसे, वार कर महिला से चेन और बाली लूटी

लखनऊ: AC ठीक करने के बहाने घर में घुसे, वार कर महिला से चेन और बाली लूटी

लखनऊ: लखनऊ में लूट की एक घटना सामने आई है, जहां बदमाश ने AC ठीक करने के बहाने एक महिला के घर में घूसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद जब महिला ने विरोध किया तो बदमाश ने महिला का सिर दिवार में मार दिया और उसके गले पर वार किया.

जानकारी के मुताबिक 2 लोग महिला के घर में एसी रिपेयर करने वाले बनकर आए और दरवाजा खटखटाते हुए कहा कि उनके यहां से एसी की कंप्लेंट आई है. इसके बाद महिला कहती है कि उसने ऐसी कोई शिकायत नहीं की है और दरवाजा बंद करके अंदर जाने लगी लेकिन तभी बदमाशों ने महिला का सिर दीवार में मार दिया और जब उसने विरोध किया तो उसके गले पर वार करते हुए उसकी चेन और कान की बाली और अंगूठी लूट ली. इस छीना-झपटी में महिला का कान कट गया.

पीड़ित महिला के पति हरीश पांडे ने घटना का पूरी तरह से वर्णन करते हुए कहा कि घर में CCTV कैमरे नहीं लगे हुए हैं। सिर्फ 100 कदम दूर पुलिस चौकी है, लेकिन पुलिस कभी भी गश्त नहीं करती है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, दोनों डाकू तीन दिन से घर की निगरानी कर रहे थे। तीन दिन से घर की घंटी लगातार दोपहर में बज रही थी, लेकिन दरवाजे पर कोई नहीं आता था। स्कूल के बच्चे होने के कारण इन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता था.

लूट के इस मामले पर ADCP ईस्ट पंकज सिंह ने बताया कि 2 बदमाश घर में AC मैकेनिक बनकर घुसते हैं और महिला के संग लूटपाट करते हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस कि 4 टीम लगाई गई हैं. मामले कि जांच चल रही है.

संबंधित समाचार
Rudra ji