RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 13 Jul 2025 , 3:50 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » वैश्विक संकट के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत.. खपत, सेवा और विनिर्माण क्षेत्र में दिखा सुधार: रिपोर्ट

वैश्विक संकट के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत.. खपत, सेवा और विनिर्माण क्षेत्र में दिखा सुधार: रिपोर्ट

नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था की रफ्तार थमी नहीं है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सेवाओं और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर दोनों में सुधार हुआ है, और वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में खपत में अच्छी बढ़त देखी जा रही है.

 खपत और उत्पादन के आंकड़े दे रहे हैं बेहतर संकेत

BOB की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तिमाही में स्टील की खपत, इलेक्ट्रॉनिक आयात और केंद्र सरकार के खर्च में तेजी आई है, जो यह दिखाता है कि देश में खपत की मांग बढ़ रही है.

सर्विस सेक्टर में भी एक्टिविटी बढ़ी है, जिसका असर सर्विस पीएमआई, वाहन पंजीकरण, डीजल खपत, राज्य सरकारों के टैक्स कलेक्शन और ई-वे बिल जनरेशन जैसे इंडिकेटर्स में साफ नजर आ रहा है.

दोपहिया वाहनों और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में थोड़ी सुस्ती

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टू-व्हीलर बिक्री में हल्की कमी आई है और एफएमसीजी तथा ड्यूरेबल गुड्स कउत्पादन भी कुछ हद तक धीमा रहा है। अच्छी खबर यह है कि महंगाई अभी कंट्रोल में है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी और विकास को बढ़ावा मिलेगा।

ग्लोबल लेवल पर टैरिफ को लेकर बढ़ी चिंताएं
वैश्विक स्तर पर, नई टैरिफ नीति और आयात-निर्यात पर निर्धारित शुल्क से विकास और महंगाई के बीच संतुलन प्रभावित हो सकता है। फेडरल रिजर्व की पिछले सम्मेलन में भी यही आशंका व्यक्त की गई कि यह स्थिति ब्याज दरों में कमी के मार्ग को अवरुद्ध कर सकती है। इसी कारण भविष्य में घरेलू बाजारों में हल्की-फुल्की अस्थिरता देखी जा सकती है।
मनोरंजन
संबंधित समाचार
Rudra ji