लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बूंदी में की जनसुनवाई, विकास कार्यों पर की समीक्षा
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के अंतर्गत बूंदी में जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। श्री बिड़ला ने बूंदी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों, बुनियादी सुविधाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क निर्माण से जुड़ी गतिविधियों की भी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने विभिन्न संगठनों से संवाद कर जनहित से जुड़े मुद्दों पर राय ली।
उन्होंने कहा कि “जनता की भागीदारी और संवाद से ही विकास प्रक्रिया मजबूत होती है। बूंदी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।”
प्रमुख बिंदु:
आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना गया।
प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
क्षेत्रीय विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया गया।